 
                



ब्यूरो,ऋषिकेश: तीर्थ नगरी के सिटी सेंटर में स्थित एक हाईटेक सैलून में काम करने वाले युवक को हिंदू संगठनों के सदस्यों की भीड़ ने जमकर धुन डाला। कोतवाली तक जुलूस निकालकर उसे पुलिस के सुपर्द किया गया। आरोप है कि उसने एक युवती को परेशान ही नहीं किया बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे हिंदू संगठनों के सदस्यों की भीड़ अचानक सिटी सेंटर पहुंची और यहां स्थित एक सैलून में काम करने वाले साहिल नाम के युवक को वहां से बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई की, उसके कपड़े फाड़ डालें। उसको पीटते हुए हिंदू संगठनों के सदस्य कोतवाली तक लेकर आए।
 आरोप है कि यह व्यक्ति एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा था। उसने अपने पिता को यह बात बताई, पिता ने हिंदू संगठनों के सदस्यों से मदद मांगी। जिसके बाद यह सब घटित हुआ। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि युवती की ओर से शिकायत मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए साहिल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि यह व्यक्ति एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा था। उसने अपने पिता को यह बात बताई, पिता ने हिंदू संगठनों के सदस्यों से मदद मांगी। जिसके बाद यह सब घटित हुआ। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि युवती की ओर से शिकायत मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए साहिल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
            
 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                