 
                




ब्यूरो,ऋषिकेश:
उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन की भूमि ऋषिकेश क्षेत्र में राज्य स्थापना  की 25 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। शहीद स्थल पर आंदोलन के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

नगर निगम शहीद स्मारक में पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड शहीदों को नमन व पुष्प अर्पित कर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा राज्य आंदोलनकारियों द्वारा किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। आइए, आज के दिन हम समस्त प्रदेशवासी शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें। इस दौरान निवर्तमान महापौर  अनिता ममगाई व सभी राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने और रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ पर राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मरीजों को फल वितरित किए।अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की महान जनता के आशीर्वाद, सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सीएमएस पीके चंदोला, माधवी गुप्ता, संदीप गुप्ता, मनोज ध्यानी, गोपाल जोशी, ऋषिकांत गुप्ता, राजवीर रावत, जयंत शर्मा, शिव कुमार गौतम, सुधा असवाल, नितिन सक्सेना, चंदू यादव, देवदत्त शर्मा, रूपेश गुप्ता, अखिलेश मित्तल, राजकुमारी पंत, संजीव पाल, विनोद कोठारी आदि उपस्थित रहे।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                