– निवृत्तमान महापौर अनीता ममगाईं के माध्यम से ली भाजपा की सदस्यता
संवाददाता,ऋषिकेश :
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में ऋषिकेश विधानसभा के कई कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। यह कार्यक्रम भाजपा वीरभद्र मंडल की तरफ से आयोजित हुआ था और निवृत्तमान महापौर अनिता ममगाईं के संयोजन में हुआ था। इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल होने वालों में पूर्वांचल मंच के अध्यक्ष, डॉ बीएन तिवारी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ तिवारी, महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष रही नीलम तिवारी व अन्य सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। ये सब कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा आप सभी का पार्टी में स्वागत है. भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी देश भर में। ऋषिकेश, हरिद्वार वह हरिद्वार क्षेत्र में जिस तरह से लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा है उससे निश्चित तौर पर इस बार हम लाखों के अंतर से यहां पर जीत दर्ज करेंगे।
इस दौरान विधानसभा सह संयोजक व निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने कहा भारतीय जनता पार्टी आम कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है और आज जो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। उम्मीद करते हैं पार्टी की नीति रीति के अनुसार वह आगे काम करेंगे और भाजपा प्रत्याशी को यहां पर भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान युवा शक्ति जो पहली बार वोटर बने हैं । उन्होंने भी माधवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा। इस दौरान जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा, विधनसभा प्रभारी करण बोहरा, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, पंकज शर्मा ,सुरेंद्र सुमन, दिनेश पयाल, पवन शर्मा , संजीव चौहान, रीना रागण,संदीप गुप्ता, संजय व्यास, गौरव कैंतुरा, तनु तेवतिया, कपिल गुप्ता, नरेन्द्र सिंह रावत, कपिल गुप्ता, निर्मला उनियाल, रोमा सहगल, हैप्पी सेमवाल , राजेश कोटियाल , विजय जुगरान समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे.
Related Stories
September 13, 2024