– गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया यमकेश्वर क्षेत्र का भ्रमण
हरीश तिवारी, यमकेश्वर:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वह गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी सोमवार को यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम पलायन को रोकने, रोजगार को बढ़ावा देने और विकास की बात करते हैं। लेकिन विपक्ष केवल तू तू- मैं मैं और आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहा है।
बलूनी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की सभी 14 विधानसभाओं में उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है। पैठणी और श्रीनगर क्षेत्र में उन्हें सबसे ज्यादा समर्थन और प्यार मिला है। कार्यकर्ता और जनता आज उनके लिए जितना पसीना बहा रहे हैं हमारा वायदा है कि हम इस पसीने की भरपाई अभूतपूर्व विकास के रूप में करेंगे।
यमकेश्वर विधानसभा के बल्ली बाजार में कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगे। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में “अबकी बार 400 पार” के संकल्प को दोहराया ।