– डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव और कला प्रदर्शनी
ब्यूरो,ऋषिकेश:
डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव और कला प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष राजीव विश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भागीरथी सदन को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।
विद्यालय के परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने खेल दिवस के इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
द्वितीय दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजीव विश्नोई।ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों की कलात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी सृजनशीलता और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। उन्होंने विद्यालय को छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए सराहा।
कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक और सहशैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।