


ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश कोतवाली के श्यामपुर चौकी अंतर्गत ग्राम गढ़ी मयचक में एक घर का मालिक परिवार सहित शादी में गया था। पीछे चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल के समीप सीएससी सेंटर के मालिक सतवीर रांगड़ ने बताया कि चोरी की वारदात वाले घर के सभी सदस्य पिछले दिनों शादी में अपने गांव गढ़वाल गए हुए थे। मकान के पहले और ऊपरी मंजिल में देवरानी जेठानी रहते हैं।
जिस घर में चोरी की घटना हुई उनके रिश्तेदार ने घर पर आकर देखा तो मकान का गेट खुला हुआ था। मुख्य दरवाजा भी खुला हुआ था, अंदर देखा तो घर का सारा सामान अस्त- व्यस्त पड़ा हुआ था। दीवार पर लगा टीवी निकाल कर पैक किया हुआ था। ऊपरी मंजिल का नजारा भी कुछ ऐसा ही था। लेकिन वहां पर दीवार पर टीवी लगा हुआ था। कमरे का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था।
ऊपरी मंजिल के कमरे में दो ग्लास और शराब की खाली बोतल भी पड़ी हुई थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों इतमीनान से चोरी की वारदात अंजाम दिया गया हो। पुलिस को सूचना देने पर मौके पर श्यामपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची जानकारी के अनुसार मकान मालिक को सूचित कर दिया गया है। उनके मौके पर पहुंचने पर पता चल सकेगा कि क्या क्या चोरी हुआ है। बता दें की शीतकाल शुरू होते ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में कुछ और भी इसी तरह की घटनाएं हुई थी जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
