


ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को लेकर सभी जगह सरगामी तेज हो गई है। नगर निगम ऋषिकेश में मेयर की सीट को लेकर राजनीति गरमा गई है। पिछले कुछ दिनों से यह बात हवा में तेजी के साथ तैरने लगी की ऋषिकेश की सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति के हिसाब से प्रतिशत के हिसाब से ऋषिकेश का नंबर काफी नीचे आता है। ऐसा होता है तो भाजपा के भीतर कई नेताओं को राजनीतिक हत्या का अंदेशा बढ़ गया है। बीते शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष देहरादून में थे। उनके समक्ष भी यह मामला लाया गया। शनिवार को भाजपा संगठन की ओर से नियुक्त किए गए नगर निगम ऋषिकेश के प्रभारी दान सिंह रावत रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। ऋषिकेश मेयर के लिए दावा जताने वाले भाजपा के नेताओं ने उनसे मुलाकात की। सबने एकजुट होकर साफ कर दिया कि ऋषिकेश में अनुसूचित जाति का प्रतिशत उत्तराखंड के अन्य नगर निगम की तुलना में काफी नीचे है। इन सभी ने प्रभारी को अवगत कराया कि ऋषिकेश अपने आप में महत्वपूर्ण नगर निगम है। गढ़वाल मंडल का मुख्य द्वार होने के अतिरिक्त यह चार धाम यात्रा का भी प्रवेश द्वार है। प्रतिवर्ष यहां कावड़ यात्रा का भी संचालन होता है। कुंभ और अर्ध कुंभ की दृष्टि से भी यह शहर अपना अलग महत्व रखता है। प्रभारी को उन्होंने यह भी अवगत कराया कि शहरी विकास निदेशालय की ओर से ऋषिकेश में मेयर सीट के आरक्षण को लेकर जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में यह वर्ग करीब 11 प्रतिशत है। श्रीनगर काशीपुर, रुड़की, हल्द्वानी देहरादून सहित कई नगर निगम क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें अनुसूचित जाति का प्रतिशत ऋषिकेश से कई गुना अधिक है। इसलिए इस सीट को आरक्षित किया जाना अनुचित है। पार्टी सूत्रों की माने तो नगर निगम क्षेत्र के प्रभारी दान सिंह रावत ने सभी को आस्वस्त किया कि यहां के वास्तविक हालात, जनहित और संगठन हित को ध्यान में रखकर की इस संबंध में कोई कदम उठाया जाएगा। नगर निगम के आरक्षण को लेकर संगठन की कोर कमेटी में अंतिम फैसला होगा। इस दौरान भाजपा के जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट भी मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय में प्रभारी के साथ मुलाकात करने वालों में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, निवृत्तमान महापौर अनीता ममगाई,संजय शास्त्री, प्रतीक कालिया, अमित कुमार वत्स, शिवकुमार गौतम, सरोज डिमरी आदि शामिल रहे।
