


श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ:
श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में बीते कल रविवार देर शाम 8 दिसंबर को हल्की बर्फबारी हुई। नवंबर में यात्राकाल समाप्त होने के बाद धामों में सर्दी बढ़ गयी थी लेकिन बारिश एवं बर्फबारी नही हुई थी जिसे मौसम की दृष्टि से अच्छा संकेत नही माना जा रहा था
लेकिन कल हुई बर्फबारी से
मौसम में अनुकूलता आ रही है। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के साथ ही श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति के चार स्वयं सेवक तथा श्री केदारनाथ धाम में दो स्वयं सेवक मंदिर सुरक्षा में तैनात है।
——————

हेमकुंड-घगारिया में हुआ हिमपात
घगारिया में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसमें लगभग 5 इंच बर्फ गिरी। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि हेमकुंड साहिब में लगभग एक से डेढ़ फीट बर्फ गिरी होगी।
इस साल बर्फबारी देर से हुई है, लेकिन यह पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बर्फबारी से हमारे पर्यावरण को नई जान मिलती है, और यह जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मदद करती है।
