संवाददाता, ऋषिकेश :
गंगानगर में जल भराव की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात कर समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक नगर आयुक्त सीपी भट्ट से भेंट की। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने अवगत कराया कि गुलाटी प्लाट से गंगानगर, सोमेश्वर मंदिर मार्ग पर एक पुलिया के नीचे तीन फीट से ज्यादा मलबा पिछले एक वर्ष से भरा हुआ है, जिससे मार्च माह में हुई हल्की बरसात में भी गंगानगर गली नंबर एक से तीन तक और मुख्य मार्ग गंदे पानी और कूड़े करकट से भर गया था। जिससे स्थानीय जनता को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस समस्या का स्थायी समाधान करने तथा शीघ्र ही नाले की सफाई कर नाले की निकासी दुरुस्त करने की मांग की। सहायक नगर आयुक्त ने बुधवार से ही इस कार्य को शुरू करने का आश्वासन दिया।उन्होंने इस संबंध में संबंधित निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। इस
अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में रमेश अरोड़ा, गोपाल सिंह नेगी, राकेश अग्रवाल, अतुल पुंज, सुल्तान सिंह कैंतूरा, देवेंद्र सिंह नेगी, वैभव सोती,नीरज सेहरावत, पवन शर्मा, महिपाल सिंह, राजेश भट्ट, सुरेंद्र रात्रा, एकांत गोयल उपस्थित थे।
Related Stories
December 11, 2024