– संदिग्ध मौत की जांच में जुटी पुलिस,शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
– संवाददाता, ऋषिकेश:
– ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर काली मंदिर के समीप एक वृद्धा का शव सड़क से कुछ दूरी पर जंगल से बरामद किया गया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
– कोतवाली पुलिस को बुधवार की दोपहर किसी व्यक्ति ने सूचना दी की ऋषिकेश देहरादून मुख्य मार्ग सात मोड़ से पहले काली मंदिर के समीप सड़क किनारे कुछ दूरी पर जंगल में एक महिला का शव पड़ा है, जो कुछ दिन पुराना प्रतीत होता है। सूचना पाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला और यात्रा अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
– पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 50 से 60 वर्ष के बीच है। शव की पहचान नहीं हो पा रही है, पास में ही कूड़ा बनने वाले दो कट्टे पड़े हैं। पुलिस की ओर से यह कयास लगाया जा रहा है कि यह महिला आसपास क्षेत्र में कूड़ा बीनने का काम करती थी। संभवत किसी वाहन की टक्कर या जंगली जानवर के हमले में उसकी मौत हुई हो। मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
Related Stories
December 11, 2024