


– राजकीय चिकित्सालय में बढ़ने लगी सर्जरी की संख्या
ऋषिकेश (हरीश तिवारी): जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की चिकित्सा सेवाओं को जनपयोगी बनाने की मुहिम धीरे-धीरे परवान चड़ रही है। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उन्होंने 15 दिन के भीतर आईसीयू को खोलने की हिदायत दी थी, जो एक हफ्ते के भीतर संचालित होने लगा। पूर्व में एसडीएम सदर इसका निरीक्षण कर चुके हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने यहां पहुंचकर हालात का जायजा लिया और व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई।
बताते चलें कि वर्ष 2023 से राजकीय चिकित्सालय का आईसीयू बंद पड़ा था। 8 नवंबर को राजकीय चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने 15 दिन के भीतर राजकीय चिकित्सालय में आईसीयू शुरू करने के निर्देश दिए थे। एक सप्ताह के भीतर ही जिलाधिकारी की यह मुहिम धरातल पर नजर आई। ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में 16 नवंबर को आईसीयू का संचालन शुरू कर दिया गया था। 12 बेड की सुविधा वाले इस आईसीयू में पहले दिन 5 मरीज भर्ती किए गए थे।
राजकीय चिकित्सालय में आईसीयू सहित तमाम व्यवस्थाओं को परखने के लिए जिलाधिकारी ने अपने प्रतिनिधि एसडीएम सदर हरी गिरी को यहां जांच के लिए भेजा था। 18 नवंबर को एसडीएम सदर और सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन आईसीयू की व्यवस्थाओं को परखा था। यहां की व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर यहां पहुंचे अधिकारी संतुष्ट नजर आए थे।
राजकीय चिकित्सालय की सेवाओं को जनपयोगी बनाने की जिलाधिकारी देहरादून की महिम धीरे-धीरे परवान चड़ने लगी। चिकित्सालय में व्यवस्थाओं की चिंता जिलाधिकारी की ओर से निरंतर की गई। उन्होंने मंगलवार को उप जिलाअधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार को यहां भेजा। उप जिलाधिकारी ने आईसीयू का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके चंदोला ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आईसीयू में चार मरीज भर्ती थे। मंगलवार को चिकित्सालय में 8 सीरियन सेक्शन एवं पांच जनरल सर्जरी समेत 13 मेजर ऑपरेशन किए गए।
