


ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में तपोवन स्थित एक कैफे के संचालक को पुलिस ने एक पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि कैफे संचालक कैफे की आड़ में शराब का कारोबार कर रहा था। यहां आने वाले ग्राहकों को महंगे दाम पर शराब परोसता था।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में रात्रि के वक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्र के होटलों में लगातार शराब पिलाने की शिकायतें मिल रही थी। इस दौरान यम्मी कैफे में उसका संचालक हरियाणा ब्रांड की शराब अपने ग्राहकों को परोस रहा था। होटल मालिक अर्पित पुत्र संजय कुमार निवासी काजीवाड़ा, रेवाड़ी, हरियाणा को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से हरियाणा मार्का 12 बोतल अंग्रेजी शराब और हरियाणा मार्का 10 केन बियर बरामद की गई। इस व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
