


– एसडीआरएफ की मदद से पुलिस ने किया शव को बरामद
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद देहरादून के कोतवाली डोईवाला क्षेत्र मे लच्छीवाला मुख्य मार्ग से करीब तीन किलोमीटर अंदर जंगल में पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से एक युवक का शव बरामद किया है। करीब 15 दिन पुराने इस शव को पेड़ से लटकी हुई हालत में पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि बुधवार की देर शाम पुलिस को वनकर्मी युसूफ खान ने सूचना दी की थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत लच्छीवाला जंगल के अन्दर की ओर रेलवे पटरी के आसपास तीव्र दुर्गन्ध आ रही है, जो मानव शव के दुर्गन्ध के समान है। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जिस स्थान पर तीव्र दुर्गन्ध आ आ रही थी, वहां पर सर्च व काम्बिंग की गयी। रात्रि का समय एवं घना जंगल होने के कारण डोईवाला पुलिस को कोई शव नही मिला।
बृहस्पतिवार की सुबह डोईवाला पुलिस और एसडीआरएफ जौलीग्रांट की संयुक्त टीम ने संबंधित क्षेत्र में कांबिंग की। उक्त जंगल में एक पेड़ से एक युवक का शव लटकी हुई हालत में बरामद किया गया। शव करीब 15 दिन पुराना प्रतीत होता है। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई।
