
संवाददाता ऋषिकेश
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग साकणीधार के समीप गुरुवार की सुबह सब्जी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में सवार एक व्यक्ति सड़क पर ही कूद गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की खाई में गिरकर मौत हो गई । एसडीआरएफ की टीम में शव को खाई से बाहर निकाला। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि यह ट्रक ऋषिकेश से हिंडोला खाल जा रहा था, जो 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। मृतक की पहचान अभिषेक रावत 22 वर्ष पुत्र शोभन सिंह रावत जामनीखाल टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।