


पुलिस की गिरफ्त में आया बिजनौर का शातिर चोर गिरोह
–
ब्यूरो,ऋषिकेश:
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश आने के लिए एक परिवार के सदस्य विक्रम वाहन में सवार हुए। ऋषिकेश पहुंचने के बाद जब परिवार के सदस्यों ने अपनी अटैची खोलकर देखी तो उसमें से करीब 8.50 लाख रुपए के जेवर और नगदी गायब थी। मामले की रिपोर्ट कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज कराई गई। इस मामले में पुलिस ने बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चुराया गया माल बरामद किया है।
कोतवाली के प्रभाती निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि
अंकित बिष्ट पुत्र श्री राकेश बिष्ट निवासी नियर एम.आई.टी. ढालवाला मुनिकीरेती ने थाना ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया वह अपनी पत्नी एवं माता जी के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश के लिये विक्रम (आटों) लिया। जब विक्रम हर की पौडी बाईपास पर पहुंचा, तो विक्रम चालक ने उनसे कहा कि विक्रम मे खराबी आ गई है और उसने हम सभी को दूसरे विक्रम में बिठाया, जिसमें पहले से ही तीन लोग मौजूद थे। उसके बाद उस विक्रम वाले ने विक्रम में जगह कम होने का बहाना बना कर मेरी पत्नी और मुझे ड्राईवर के साथ आगे बैठने के लिये मजबूर कर दिया और पीछे मेरी माता जी सारे समान जो कि सूटकेश और बैग के साथ उन तीनों के साथ बैठ गई और पीछे बैठे लोगे ने हमारा सामान जिसमें सोने चांदी के जेवर और गरीब 40 हजार रुपया रखा था चुरा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर इस मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम ने घटना को अजांम देने वाले तीनो मौहम्मद जाकिर पुत्र मौहम्मद यासीन निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर कुरैसी उर्फ बढखेड़ा, थाना बढापुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश, वसीम अहमद पुत्र स्व. निसार अहमद निवासी ग्राम शादीपुर ढल्ला, थाना कोतवाली नगर बिजनौर, जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश और मौहम्मद राशिद उर्फ बौना पुत्र स्व.लियाकत हुसैन निवासी ग्राम हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद, थाना कोतवाली देहात बिजनौर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया भ। इनके कब्जे से चुराए गए जेवर और कुछ नकदी बरामद की गई।
