




– पौड़ी पुलिस की लक्ष्मण झूला समेत अन्य थाना क्षेत्र में कार्रवाई
ब्यूरो,ऋषिकेश:
नूतन वर्ष का आगमन और इसका जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में आ रहे हैं। दिन-रात सड़कों पर प्राइवेट वाहन नजर आ रहे हैं। बड़ी संख्या में चालक शराब पीकर वाहन चला रहे हैं। पौड़ी जनपद पुलिस ने ऐसे वाहनों और उनके चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। बीएमडब्ल्यू समेत नौ वाहन सीज कर उनके चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिए गए। क्षेत्र में कुल 132 चालान किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने में स्कूटी सवार से लेकर बीएमडब्ल्यू चालक तक सब पौड़ी पुलिस की रडार में आ रहे हैं। माह दिसंबर में अब तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 132 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने एवं ओवर लोडिंग कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को समस्त थाना,यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्रि में चलाए गये चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बीएमडब्ल्यू समेत चार वाहन सेट किए गए जबकि कोटद्वार में दो,सतपुली दो व लैंसडाउन में एक वाहन को मौके पर सीज कर उनके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

