– राजा जी के जंगल में फंसे तीन युवकों को जल पुलिस और चौकी पुलिस ने बचाया
संवाददाता, ऋषिकेश:
ऋषिकेश में गंगा को पार करने की जिद टिहरी गढ़वाल के तीन युवकों पर उसे वक्त भारी पड़ गई जब वह तैरते हुए थक गए और बहते हुए गंगा के उसे पर राजा जी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में जा पहुंचे। पुलिस और जल पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू चलाया और किसी तरह से इन तीन युवकों को सब कुशल जंगल से गंगा पार तक पहुंचाया।
गुरुवार की शाम करीब 4:00 बजे त्रिवेणी घाट माया कुंड के पास तीन युवक गंगा जी को पार कर राजा जी नेशनल पार्क के जंगल में चले गए। वहां पहुंचकर उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। त्रिवेणी घाट जल पुलिस ने चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट प्रकाश पोखरियाल को मामले की सूचना दी। पुलिस ने बिना देर किए राफ्ट की सहायता से समस्त जल पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू शुरू कर दिया। आपदा की टीम राफ्ट, लाइफ जैकेट और अन्य सुरक्षा उपकरण लेकर गंगा पार पार्क क्षेत्र में पहुंचे। तीनों युवकों को सकुशल रेस्क्यू कर त्रिवेणी घाट चौकी लाया गया।
चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि सुरजीत सिंह, प्रमोद बिष्ट और विकास सिंह तीनों निवासी गोविंदगढ़ घनशाली, टिहरी गढ़वाल का टीम ने रेस्क्यू किया। इन युवकों ने बताया कि हमने गंगा को पार करने की सोची ,पता नहीं था कि गंगा जी का बहाव और गहराई बहुत अधिक होगी। तैरते हुए हमारे हाथ पांव फूल गए। किसी तरह से वह राजाजी पार्क क्षेत्र के जंगल में जा पहुंचे। आपदा की टीम में रविंद्र सिंह राणा, हरीश गुसाईं, चेतन्य त्यागी, मुकेश पंवार, विनोद सेमवाल, जगमोहन सिंह शामिल रहे।