




ब्यूरो, ऋषिकेश:
ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 500 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए दो युवकों को किया गिरफ्तार है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि बुधवार के रोज त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चन्द्रभागा पुल के नीचे ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को 250 -250 ग्राम चरस, कुल 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्कर की पहचान गौरव पुत्र हरिओम निवासी ऋषिकेश, साहिल गुनसौला पुत्र मखान सिंह निवासी 14 बीघा ढालवाला मुनिकीरेती के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

