




– वर्क और लेबर प्लान के अनुसार मौके पर तैनात रहे श्रमिक एवं उपकरण
– नगर आयुक्त ऋषिकेश को कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने गुमानीवाला श्यामपुर में निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित कंपनी से वर्क और लेबर प्लान की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कूड़ा निस्तारण प्लान्ट कार्य निर्धारित समय पर हो पूर्ण कर लिया जाए।
डीएम सविन बंसल ने निर्देश दिए की अनुबंध में वर्णित श्रमिक एवं उपकरण के अनुसार ही मौके पर व्यवस्थाएं मौजूद रहे। नगर आयुक्त को उन्होने कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उल्लेख उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र का जितना भी कूड़ा है उसे बीते चारों दशक से हरिद्वार रोड गोविंद नगर स्थित विशाल भूखंड में एकत्र करके उसका वहीं पर निस्तारण किया जाता है। जिस कारण यहां पर विशाल कूड़े का पहाड़ बन गया है। आए दिन यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया में छाया रहता है। आबादी के बीच अस्थाई प्लांट होने से स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान हैं। इसको लेकर आंदोलन भी हुए हैं। शासन की ओर से पांच नगर निकायों का क्लस्टर बनाकर श्यामपुर में गुमानी वाला के मनसा देवी क्षेत्र में नए कूड़ा निस्तारण प्लांट की मंजूरी प्रदान की गई थी। जिसका निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है।

