




– मंदिर का दान पत्र और अलमारी तोड़कर नगदी चुराई
ब्यूरो, ऋषिकेश:
शातिर चोर अब भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे हैं। आईडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बापू ग्राम स्थित गुरु रविदास मंदिर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर दान पात्र और अलमारी में रखी नकदी चुरा ली। मंदिर व्यवस्थापक की ओर से मामले की तहरीर पुलिस में दी गई है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रविदास धाम एवं डॉ आंबेडकर समिति बापू ग्राम की ओर से प्रदीप कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 5:00 बजे श्रद्धालु जब मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो बाहर मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर दान पत्र भी तोड़ा गया था, सामान बिखरा हुआ था। अंदर रखी अलमारी जिसमें मंदिर समिति के दस्तावेज और जयंती समारोह में एकत्र की गई अवशेष धनराशि करीब 30,000 रुपए चोरी हुए हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच पुलिस कर रही है।

