




– तीर्थ नगरी के व्यापारियों ने कोतवाल को ज्ञापन सौंपा
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान में सड़क किनारे और गलियों में पटरी और फेरी लगाकर व्यापार करने वाले बाहरी तत्वों की बाढ़ आ गई है। तीर्थ नगरी क्षेत्र के व्यापारियों ने नगर में बढ़ रहे अपराधी घटनाओं के लिए इसको भी एक बड़ा कारण माना है। इस मामले में व्यापारियों ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर उन्हें विज्ञापन सौंपा।
त्रिवेणी घाट रोड में गारमेंट्स का व्यापार करने वाले हर्षित गुप्ता के साथ नगर के कई व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर अपनी बात रखी। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार को व्यापारियों ने अवगत कराया कि शहर में चोरी व अन्य अपराधी गतिविधियां बढ़ रही है। बाहर से आए हुए लोग ठेली, रेहडी, पटरी और घूम कर दिनभर व्यवसाय करते हैं और लोगों के घरों की रेकी करते हैं। रात में अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं। हरिद्वार रोड समेत कई स्थान पर सड़क किनारे फल और ड्राई फ्रूट सहित कपड़ों और जूते की बिक्री खुलेआम देखे जा सकती है। इन चलती फिरती दुकानों में प्रतिदिन 10 से 15 लड़के नए नजर आते हैं।
व्यापारियों का कहना था कि नगर के सभी व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड है। ईमानदारी से सरकार को अपना टैक्स देते हैं, लेकिन बाहर से आने वाले यह लोग टैक्स की भी चोरी कर रहे हैं। इन पर अंकुश लगाना जरूरी है मौके पर मौजूद व्यापारियों में पंकज गुप्ता, हनी बत्रा, गोपाल अरोड़ा, अमित, राहुल अरोड़ा, नारायण कक्कड़, शिवम गेरा, रमेश बत्रा अशोक आदि मौजूद रहे।

