संवाददाता, ऋषिकेश:
लंबे समय तक प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक की बिक्री को लेकर खामोशी की चादर ओढ़े नगर निगम प्रशासन शुक्रवार को अचानक एक्शन मोड पर आ गया। निगम की टीम ने एक व्यापारी के यहां छापा मार कर 60 किलो सिंगल उसे प्लास्टिक पॉलीथिन कब्जे में ली। संबंधित व्यापारी से एक लाख रुपए अर्थदंड वसूला गया।
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम को सूचना मिली कि तिलक मार्ग ऋषिकेश स्थित स्वामी ट्रेडर्स के यहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलिथीन रखा गया है सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि टीम मौके पर पहुंची और वहां से 60 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कब्जे में लिया गया। निगम की टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित नेगी, आकाश कुमार, पीआरडी कालिका प्रसाद, रोहित शामिल रहे।