




ब्यूरो,ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड नंबर पांच और वार्ड नंबर 28 में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
दीपक प्रताप जाटव ने पुष्कर मंदिर क्षेत्र में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी देवेंद्र कुमार प्रजापति के साथ जनसंपर्क किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड नंबर 28 में भी पार्षद प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकती है और विकास के नए आयाम स्थापित कर सकती है।
दीपक प्रताप जाटव ने कहा, हमारी पार्टी हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है। नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देना, केवल पार्टी को नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी के लिए एक समृद्ध और खुशहाल ऋषिकेश बनाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने जनता के बीच अपनी पार्टी की नीतियों और योजनाओं को स्पष्ट रूप से रखा।

