




ब्यूरो प्रयागराज: देशभर में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज एवं अनेक सन्त-महापुरुषों के सान्निध्य में प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के लिए श्री जयराम आश्रम कुम्भ शिविर में विधिवत मन्त्रोच्चारण के साथ श्रीहनुमत् ध्वजारोहण हुआ।
उल्लेखनीय है कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा श्री जयराम अन्नक्षेत्र ट्रस्ट एवं जयराम संस्थाओं में कोई भी धार्मिक कार्य एवं अनुष्ठान का शुभारम्भ भगवान् श्रीरामभक्त वीर हनुमान का आहवान कर ही किया जाता है। श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि भगवान् श्रीहनुमान जी का आह्वान करने से सभी कार्य निर्विध्न सम्पन्न होते हैं। भगवान् श्रीराम की कृपा से वीर हनुमान सा्षी बनते हैं। हनुमत् ध्वजारोहण के अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेताननन्द, सेक्टर अधिकारी पिनाग पाण्डे, चन्द्रिका प्रसाद, प्रदीप शर्मा एवं अन्य आश्रमीय भक्त एवं सन्त-महात्मा एपसिथित रहे।
पं मायाराम रतूडी ने श्रीहनुमत् पूजन, ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं एवं वेदपाठी ब्रह्मचारियों द्वारा श्रीहनुमान चालीसा के 101 पाठ कर कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।

