

संवाददाता, ऋषिकेश:
कुनाऊ पुलिया के समीप चीला शक्ति नहर में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति कूद गया। नहर किनारे पुलिस ने उसे व्यक्ति की साइकिल, मोबाइल और पर्स बरामद किया है। जिससे उसकी पहचान गुमानी वाला अमित ग्राम ऋषिकेश निवासी अनिल कुमार 40 वर्ष के रूप में हुई है।एसडीआरएफ की टीम को सर्चिंग के लिए बुलाया गया है।
पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नहर में कूद गया है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना की पुष्टि हो जाने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि नहर में कूदने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। नहर में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, मौके पर लक्ष्मण झूला पुलिस मौजूद है।