
– मतगणना केंद्र पर देर रात तक मत पेटियों में छेड़छाड़ के आरोप को लेकर हंगामा
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
नगर निगम ऋषिकेश में मेयर और 40 वार्ड पार्षदों के चुनाव को लेकर मतदान पूर्ण हो गया। नगर निगम क्षेत्र में 65.77% मतदान हुआ। कई मतदान केंद्र पर धीमी गति से मतदान हुआ। जिस कारण 5:00 बजे बाद भी देर रात तक कई केंद्र में मतगणना जारी रही। जिस कारण आईडीपीएल कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए मतगणना केंद्र में मतदान पेटियां विलंब से पहुंची।
देर रात निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र मास्टर जी के समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर हंगामा किया, इनका आरोप था कि कुछ पेटियां ऐसी भी यहां पहुंची है जिनकी सील टूटी हुई थी। मौके पर पहुंचे मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर और कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए। मत पटियां के विलंब से पहुंचने के कारण प्रशासन की ओर से मध्य रात्रि को ऋषिकेश क्षेत्र में हुए मतदान का प्रतिशत जारी किया। 65.77% मतदान की जानकारी जिला प्रशासन की ओर से दी गई है। संपूर्ण जनपद देहरादून में मतदान का प्रतिशत 58.77 रहा।