
ब्यूरो,ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। देर रात आईडीपीएल स्थित कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए मतगणना केंद्र में आने वाली पेटियों सील टूटे होने का आरोप मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी और कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के समर्थकों द्वारा लगाया गया। इनकी ओर से सभी मत- पेटियों की सील जांच करने के बाद ही पेटियां आगे भेजी गई। पूरी रात यहां हंगामा की स्थिति बनी रही। इस दौरान एक पीठासीन अधिकारी के साथ धक्का मुक्की और मारपीट के आरोप को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव संपन्न करने के बाद मत पेटियों को आईडीपीएल स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने जा रहे मतदान दलों के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। धक्का मुक्की करते हुए अपशब्द भी कहे। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामले में राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मतदान दलों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने तहरीर में बताया कि 23 जनवरी को मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल आईडीपीएल स्थित स्ट्रांग रूम में मत पेटियां जमा करने जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित किया और अराजकता फैलाने का भी काम किया। पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की और उनका गला पकड़ कर दबाया। इस दौरान कुछ लोगों ने मतदान सामग्री छीनने का प्रयास भी किया। किसी तरह वह अज्ञात लोगों के चंगुल से छूटकर स्ट्रांग रूम पहुंचे और चुनाव सामग्री को सुरक्षित जमा कराया। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।