– प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आईडीपी सपा स्थल पर तैयारी का लिया जायजा
संवाददाता, ऋषिकेश:
लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सभाएं भी निर्धारित होने लगी है। हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से जुड़े गढ़वाल के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियां तेज हो गई है। 11 अप्रैल को आईडीपीएल पर मैदान में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट, महामंत्री संगठन अजय कुमार, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सभा स्थल में तैयारी का जायजा लिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने 11 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा की तैयारी को लेकर शनिवार को आईडीपीएल हॉकी मैदान पर तैयारियों का जायजा लिया गया।
आईडीपीएल हॉकी मैदान में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, हरिद्वार लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार मैं यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा , ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी करण बोहरा, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, कपिल गुप्ता आदि भी इस दौरान मौजूद रहे।
Related Stories
September 17, 2024