




ऋषिकेश( हरीश तिवारी);
विद्युत उपकेंद्र आईडीपीएल के समीप रविवार की सुबह एक तेंदुए का शव बरामद किया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस वन्य जीव की मौत कैसे हुई है। ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में विभाग मामले की जांच में जुट गया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह तेंदुआ शिवाजी नगर और आसपास क्षेत्र में सक्रिय रहता था या कोई और क्षेत्र से आया है।
बिजली घर परिसर में ही रविवार की सुबह तेंदुए का शव देखा गया। जिसकी सूचना विभाग को दी गई। ऋषिकेश के रेंज अधिकारी जीसी धमांदा ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि इस वन्य जीव की मौत कैसे हुई है। रेंज कार्यालय में ही इसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

