




ब्यूरो,ऋषिकेश:
निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है। एनजीए के होनहार खिलाड़ी अमन त्यागी और सूजल कुमार का चयन 38 वें राष्ट्रीय खेल 2025 में नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित होगा।
एनजीए खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली ने बताया कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हो रही 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 06 से 13 फरवरी तक किया जाएगा। इससे पहले, दोनों खिलाड़ियों ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। यह प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ। कड़े मुकाबलों और प्रदर्शन मूल्यांकन के बाद उत्तराखंड की राज्य टीम में अमन और सूजल का चयन हुआ।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं संत बाबा जोध सिंह महाराज ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और विजयी होने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन डॉ एसएन सूरी, एनडीएस प्रधानाचार्या ललिता कृष्णस्वामी, एनजीए प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग ने कहा, यह हमारे विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारे छात्र अब राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

