




– आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने ली अधिकारियों की यात्रा तैयारी बैठक
– पंजीकरण में 60 प्रतिशत कोटा ऑनलाइन और 40 प्रतिशत कोटा ऑफलाइन का निर्धारण
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
इस वर्ष परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया पर चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से यात्रा संबंधित तैयारी शुरू कर दी गई है। चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने बुधवार को संबंधित जनपदों के अधिकारियों की बैठक ली। तमाम सुझाव आमंत्रित करने के बाद उन्होंने सभी को 15 अप्रैल तक यात्रा संबंधी कार्य पूर्ण कर लेने की डेडलाइन जारी की। आयुक्त गढ़वाल मंडल ने बताया कि धामों पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा के प्रथम माह में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी।
बुधवार को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ ट्रांजिट कैंप कार्यालय में बैठक की। बैठक में वर्ष 2024 में चली चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हुई दिक्कतों के संबंध में चर्चा की गई। मुख्य रूप से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन,ऑफलाइन पंजीकरण,पार्किंग,ट्रैफिक और उनके ठहरने की व्यवस्था पर गढ़वाल कमिश्नर का फोकस रहा। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।
इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण में 60 प्रतिशत कोटा ऑनलाइन और 40 प्रतिशत कोटा ऑफलाइन का निर्धारण किया गया है। जल्दी ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा को खोल दिया जाएगा।
बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डा. सौरभ गहरवार, जिलाधिकारी चमोली डा.संदीप तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, एसपी उत्तरकाशी, सरिता डोभाल, एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कुंडे, जिलाधिकारी चमोली सर्वेस पंवार एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला, अपर आयुक्त गढ़वाल उत्तम सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, एसपी देहात देहरादून जया बलूनी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार आदि मौजूद रहे।

