

– जीआरटीयू रायवाला में कार्यरत था 55 वर्षीय ट्रेड्समैन
ऋषिकेश: रायवाला रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसने से एक 55 वर्षीय ट्रेड्समैन की मौत हो गयी। वह जीआरटीयू रायवाला में कार्यरत था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब पांच बजे सुखदेव सिंह निवासी बल्लूपुर गढ़ी कैंट देहरादून, ड्यूटी से छुट्टी के बाद अपने घर जाने के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच ऋषिकेश जा रही चंदौसी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आई। सुखदेव गलती से ऋषिकेश जा रही चंदौसी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गए। जैसे ही उनको इस बात का पता चला कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गए हैं उन्होंने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया लेकिन पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी जिसके चलते सुखदेव काफी दूर तक रगड़ते हुए चले गए। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद जीआरपी के हेड कांस्टेबल पंकज काला और बिनेश कुमार ने सुखदेव सिंह को बाहर निकाला और 108 की मदद से उन्हें एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।