

ऋषिकेश: मां होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट प्रतीतनगर रायवाला के प्रवक्ता एवं नवनियुक्त अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल (विरु) ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ऑफ ट्रस्ट की प्रबंधकीय कार्यकारिणी की बैठक में ट्रस्ट के वरिष्ठ, कर्मठ, जुझारू, अनुभवी एवं कुशल पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नई कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल (विरु),उपाध्यक्ष अवधेश शालिग्राम कोठियाल,सचिव रविन्द्र कुकरेती (रवि), सह सचिव बीना बंगवाल,कोषाध्यक्ष उर्मिला नौटियाल,सह कोषाध्यक्ष दीपा चमोली,कानूनी सलाहकार ऐडवोकेट सुभाष चन्द्र भट्ट,संरक्षक इंजीनियर सुशील कुमार गर्ग,इबकला शर्मा,सदस्य रतन लाल बहुगुणा,सतीश रावत शामिल किए गए।
मां होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट प्रतीतनगर रायवाला के प्रवक्ता एवं नवनियुक्त अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल(विरु) ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनायें देने के बाद कहा की उनसे आशा एवं उम्मीद की जाती है, कि वह भविष्य में भी ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले सभी धार्मिक, सामाजिक एवं अन्य कार्यों पर बढ़-चढ़कर, कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सहभागिता एवं सहयोग प्रदान करते रहेंगे ।