




– तस्कर के कब्जे से लगभग 4.50 लाख मूल्य की 15.23 ग्राम स्मैक हुई बरामद
– आरोपी कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर है, जो पूर्व में भी नशा तस्करी में जा चुका है जेल
ऋषिकेश: कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने तीर्थ नगरी के शातिर नशा तस्कर मारकंडे जायसवाल को इसमें सहित गिरफ्तार किया है।तस्कर के कब्जे से लगभग 4.50 लाख मूल्य की 15.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम,आर्म्स एक्ट सहित 19 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि बीते शुक्रवार को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा बस अड्डा ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान मारकण्डेय जयसवाल पुत्र स्व.उमेश जायसवाल को 15.23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में भी नशा तस्करी में जा जेल चुका है। आरोपी को पुलिस की ओर से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्याय कभी रक्षा में जेल भेज दिया गया।

