




– ऋषिकेश के मुनिकीरेती में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 01 से 07 मार्च तक
ऋषिकेश: योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी के तौर पर पहचान रखने वाले तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुनिकीरेती में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव एक से सात मार्च तक होगा। देश विदेश से आने वाले योग साधकों को इस आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। इस आयोजन में देश-विदेश के योग गुरुओं को आमंत्रित किया जा रहा हैं।
शनिवार को जीएमवीएन के प्रबंध महानिदेशक विशाल शर्मा ने जीएमवीएन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सप्ताहभर चलने वाले योग महोत्सव की रूपरेखा बनाई। इस दौरान उन्होंने होटल संचालकों, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और सुझाव मांगे।
बैठक में जीएम पर्यटन दयानंद सरस्वती ने एक मार्च से प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की रूपरेखा रखी। बताया कि बैठक में आए सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा। योग महोत्सव में विश्वविद्यालय,कॉलेजों के योग छात्र भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि योग महोत्सव की शुरूआत सुबह योग कक्षाओं के साथ होगी। दोपहर में डिवाइन टॉक, हर शाम को लोक संस्कृति की प्रस्तुति दी जाएंगी और गंगा आरती का विशेष आयोजन महोत्सव के दौरान किया जाएगा।
इस मौके पर शत्रुघ्न मंदिर के महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने ऋषिकेश के प्राचीन मंदिरों को योग महोत्सव से जोड़ने पर जोर दिया। मुनिकीरेती प्रेस क्लब के महामंत्री संजय बडोला ने भी इसको लेकर सुझाव रखे।
इस मौके पर जीएमवीन के सीनियर मैनेजर गिरिवर सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद ढौंडियाल, भारत कुकरेती आदि मौजूद रहे।

