



– सात महीने पहले मुनिकीरेती के डेक्कन वैली में व्यवसायी नितिन देव की सुपारी लेकर की गई थी हत्या
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में सात महीने पहले डेक्कन वैली तपोवन में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश के चलते सुपारी देकर यह हत्या कराई थी। इस मामले में फरार चल रहे रामवीर गैंग के 50 हजार के इनामी शूटर विक्की यादव को पुलिस ने बलिया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस वर्ष सात मई को डेक्कन वैली तपोवन में व्यवसायी नितिन देव पुत्र देवराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह व्यक्ति कैफे और रिसोर्ट का संचालक था। पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच के पश्चात नितिन देव से रंजिश रखने वाले वही के निवासी विपिन नैयर पुत्र सुरेंद्र कुमार का नाम प्रकाश में आया था। विपिन अपनी एक मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। जेल में ही उसकी मुलाकात को कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह निवासी थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से हुई। विपिन नैय्यर ने जमानत में बाहर आने के बाद रामवीर के साथी विमलेश उर्फ विकास से संपर्क किया। दो अन्य शूटर को फर्जी पहचान पत्र के आधार पर डेक्कन वैली सोसाइटी में ही किराए पर ठहराया गया। पुलिस वारदात के कुछ दिन बाद ही विमलेश और विकास को गिरफ्तार कर चुकी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह विमलेश का परिचित था, जेल में ही नितिन देव की हत्या की सुपारी दी गई। इसके बाद सात मई को पिस्तौल से चार फायर कर नितिन देव की हत्या कर दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान और सीआईयू प्रभारी ओम कांत भूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस मामले में शूटर विक्की यादव पुत्र रामनाथ निवासी थाना हल्दी जनपद बलिया उत्तर प्रदेश लगातार फरार चल रहा था। उसके खिलाफ न्यायालय से नोटिस भी हासिल किए गए थे। पुलिस महानिदेशक गढ़वाल की ओर से इस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। बीते शुक्रवार को पुलिस टीम ने विक्की यादव को उसके निवास ग्राम हल्दी जिला बलिया से गिरफ्तार कर लिया।
