




– कोतवाली पुलिस ने एक पेटी माल्टा शराब सहित किया गिरफ्तार
ब्यूरो,ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी नगर में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब की रोकथाम के लिए क्षेत्र के पार्षद सुरेंद्र नेगी ने शनिवार की रात तीन स्थानों पर छापा मारकर अवैध शराब नष्ट की। अभियान का यह असर रहा की रविवार के रोज कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों में शामिल गली नंबर 13 शिवाजी नगर के समीप एक परचून विक्रेता को एक पेटी शराब माल्टा सहित गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि रविवार के रोज शिवाजी नगर ऋषिकेश से शैलेश कुमार पटेल पुत्र कनक पटेल निवासी आवास विकास कॉलोनी, ऋषिकेश को 48 टेट्रा पैक माल्टा शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिवाजी नगर से जुड़े वार्ड संख्या 26 और 27 में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। क्षेत्र के पार्षद सुरेंद्र नेगी ने शनिवार की रात को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान शुरू किया। तीन स्थानों पर उन्होंने रंगे हाथों शराब की बिक्री का पर्दाफाश किया। पूरा मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस की ओर से रविवार के रोज क्षेत्र में कार्रवाई कर इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

