




ऋषिकेश(हरीश तिवारी):
तीर्थ नगरी और आसपास क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के मामले लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए स्वयं मोर्चा संभाला है। सोमवार की रात उन्होंने शराब बिक्री के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान अलग-अलग स्थान से छह शराब विक्रेताओं को करीब चार पेटी शराब सहित गिरफ्तार किया गया।
ऋषिकेश का चंद्रेश्वर नगर और न्यू त्रिवेणी कॉलोनी सहित शिवाजी नगर इलाका शराब विक्रेताओं के लिए सॉफ्ट टारगेट बना हुआ है। सामाजिक लोग और सामाजिक संगठन इन क्षेत्रों में शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। प्रतिदिन इन क्षेत्रों से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो वायरल हो रही है। मामलों का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी ने सोमवार की रात संबंधित क्षेत्र में अचानक छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चंद्रेश्वर नगर, शिवाजी नगर, गोविंद नगर, शांति नगर, नई जाटव बस्ती, गंगानगर आदि इलाकों में कार्रवाई की। इस दौरान छह शराब विक्रेताओं को रंगे हाथों शराब सहित गिरफ्तार किया गया। इन सभी से करीब चार पेटी शराब बरामद की गई।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में शैलेन्द्र कुमार पटेल पुत्र कनक पटेल निवासी 419 आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश, सुशील कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी बापूग्राम गली एक आईडीपीएल थाना ऋषिकेश, हैप्पी जाटव पुत्र राजेश जाटव निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश, लाल बहादूर पुत्र गणेश साहनी निवासी गली नम्बर 22 चद्रेश्वरनगर ऋषिकेश, कामेन्द्र पुत्र स्व. नत्थु सिह निवासी गली नम्बर 16 के पास चंद्रेश्वर मंदिर मार्ग चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, विक्रान्त चौहान पुत्र रविन्द्र सिह चौहान निवासी सोमेश्वर मंदिर रोड गंगानगर गली नम्बर 11 ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है।

