




– ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले नागरिकों ने किया मसाल जुलूस प्रदर्शन
ब्यूरो,ऋषिकेश:
विधानसभा के भीतर पहाड़ी समाज को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा अपशब्द कहे जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की शाम ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले नागरिकों ने मसाला जुलूस निकालकर मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विधानसभा के भीतर पहाड़ी समाज को अपशब्द किए जाने के मामले में हालांकि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल क्षेत्र व्यक्त कर चुके हैं बावजूद इसके मामला शांत नहीं हो रहा है तीर्थ नगरी में मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन का दौरा जारी है शनिवार की शाम को देहरादून रोड स्थित जगत पैलेस में एकत्र ऋषिकेश स्वामी महान मोर्चा के बैनर तले स्थानीय नागरिकों ने मसाल जुलूस निकाला मसाज जुलूस देहरादून रोड हरिद्वार रोड घाट रोड होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंचा जहां सभा के पश्चात जुलूस समाप्त हुआ।

आंदोलनकारी नेता सुधीर राय रावत ने कहा कि विधानसभा के भीतर पर्वतीय समाज को गाली देकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी पहाड़ विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। खेद जताने का नाटक करने के बावजूद उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर निरंतर पर्वतीय समाज का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के भीतर पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले भाजपा के विधायकों की छुट्टी यही बताती है कि उनका इस मामले में मंत्री को मौन समर्थन है। उन्होंने कहा कि इतना सब हो जाने के बावजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सोशल मीडिया पर कार्रवाई की धमकी देते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी का व्यवहार भी इस मामले में उचित नहीं ठहराया जा सकता।
उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री अग्रवाल को सरकार से बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में सीताराम राणाकोटी, सम्राट पंवार, नवीन चंद्र रमोला, मदन मोहन कोठारी, राजेश नौटियाल, यशपाल असवाल, रुक्म पोखरियाल, राहुल रावत, आशुतोष तिवारी, नरेंद्र सिंह नेगी, संजय सकलानी, संजय बुढ़ाकोटी, शैलेंद्र रावत, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, किशोरी गौड़, रेनू नेगी, गजपाल पंवार, शैलेंद्र मिश्रा, बलदेव राणा आदि शामिल रहे।

