



ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 13 स्पा सेंटर में छापेमारी की। अनियमित मिलने पर इन सभी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। इन सब पर कुल 1.30 लाख रुपया जुर्माना किया गया।
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तपोवन में 23 स्पा सेंटर की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से 13 स्पेस सेंटर ऐसे थे जिनमें अनियमितता पाई गई।
इस मामले में ईवा आयुर्वेद सेंटर, आयुष ब्लिस स्पा सेंटर, वैदिक आयुर्वेदा, हॉलिस्टिक स्पा सेंटर, जेके स्पा सेंटर, होली आयुर्वेदिक मसाज सेंटर, चक्रा आयुर्वेदा, ब्यूटी केयर, नमो हॉलिस्टिक सेंटर, जीआरएस स्पा सेंटर, आरोग्यम स्पा, ग्रीन हिल स्पा और जेठुड़ी स्पा
में एक लाख तीस हजार रुपए के चालान किए गए।
——————–
स्पा सेंटर के लिए सरकार की गाईड लाईन
– सेंटर की गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने
– किसी भी सैंटर में क्रॉस मसाज न कराए जाने
– महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होने
– प्रशिक्षित थैरेपिस्ट से मसाज करवाने
– मसाज सेंटर में काम करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन करने
– मसाज थेरेपिस्ट का हेल्थ सर्टिफिकेट रखने
– सभी स्पा सेंटरो का पंजीकरण करवाए जाने
– स्पा सेंटर संचालकों को अपने सेंटर में एक रजिस्टर रखने जिसमें आने वाले ग्राहक का नाम, पिता का नाम, पता मोबाइल नंबर, पहचान पत्र या आधार कार्ड, आने तथा जाने का समय, थैरेपिस्ट का नाम आदि विवरण अंकित किए जाने
– किसी भी स्पा सेंटर में 18 वर्ष से कम आयु के कोई भी व्यक्ति न रखे जाए


