



– संकरी गली में बने होटल तक अग्निशमन टीम को पहुंचने में करनी पड़ी मशक्कत
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत तपोवन में सोमवार की शाम एक होटल की छत में सेड के नीचे चल रहे कार्य के दौरान अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते पूरी छत के सभी केबिन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त पांडे ने बताया कि सोमवार की शिकारी 5:00 बजे तो तपोवन सराय के समीप चढ़ाई वाली गली में स्थित एक होटल की छत पर शेड के नीचे अचानक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस की मौके पर गई। फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि थोड़ी ही देर में आग पूरी तरह से छत के ऊपर निर्मित शेड और केबिन में फैल गई। जहां यह होटल बना है वह सड़क संकरी है। किसी तरह से नागरिकों और पुलिस की टीम ने मौके पर पानी पहुंचा कर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि मौके पर वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। वहां काफी फर्नीचर रखा हुआ था। वेल्डिंग के कारण ही आग लगी। इस घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं।


