



– बुलेट शोरूम में तोड़फोड़ और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का मामला
ब्यूरो, ऋषिकेश: हरिद्वार रोड सर्वहारा नगर स्थित बुलेट शोरूम में तोड़फोड़,मारपीट और धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ का मामला दर्ज होने के बाद सिख समाज का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। बीते रोज बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने कोतवाली का घेराव भी किया था। हालांकि इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। इस मामले में आरोपी क्षेत्र के पार्षद वीरपाल, कैलाश और सूरज ने दरबार साहब पहुंचकर गुरु घर में माथा टेका। अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांगी। इसके बाद इन दोनों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि संबंधित पक्ष की ओर से तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मंगलवार को तीनों को ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


