



– नरेंद्र नगर रेंज की टीम ने आगराखाल के समीप की कार्रवाई
ब्यूरो,ऋषिकेश:
नरेंद्र नगर वन विभाग के अंतर्गत रेंज की टीम ने आगरा खाल के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक और इनोवा कार से 77 नग काफल की लकड़ी बरामद की है। इस मामले में संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि सोमवार की रात्रि सूचना मिली कि एक ट्रक के माध्यम से अवैध लकड़ी ले जाए जा रही है इस ट्रक के साथ एक इनोवा गाड़ी भी चल रही है इस मामले में विभाग की टीम ने आगरा खाल के समीप इन दोनों वाहनों को रोका के बाद इनमें सवार लोग गाड़ियों को मौके पर छोड़कर भाग गए दोनों ही गाड़ियों की जब तलाशी ली गई तो ट्रक के भीतर 71 नग प्रकाष्ठ पाया गया जिसका आयतन 4.86 घन मीटर था। इनोवा गाड़ी के भीतर भी चार नग काफल और दो नग बांझ प्रकाष्ठ बरामद किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि इस मामले में भारतीय वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि रात की इस घटना में थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर गोपाल दत्त भट्ट और उनकी टीम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। डीएफओ नरेंद्र नगर जीवन मोहन दगड़े (आईएफएस) ने इस कार्रवाई की सराहना की। विभाग की इस टीम में वन दारोगा राजेंद्र कंडारी, दिलीप सिंह भंडारी, अनुज राठौर, पूरन सिंह राणा, वन आरक्षी निधि असवाल, राजपाल एवं दिनेश शामिल रहे।


