



ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना रानीपोखरी में जमीन विक्रय करने के नाम पर धोखाधडी करने के मामले में पुलिस ने 1.20 करोड बीस रुपए हडप लेने के आरोपी तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेंद्र चौधरी ने बताया कि विनीत कुकरेती पुत्र एसपी कुकरेती निवासी 56/75 धर्मपुर जिला देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया। जिसमें उन्होंने अवगत कराया की 01.08.2023 को दिनेश राणाकोटी पुत्र हर्षपति राणाकोटी निवासी वार्ड नंबर 35 दीपनगर अजबपुर कला जिला देहरादून, परेश्वर जोशी उर्फ गुड्डू जोशी पुत्र श्री नाथ दत्त जोशी निवासी मियांवाला देहरादून और दुर्गेश थपलियाल के द्वारा मौजा सनगांव रानीपोखरी में 7.5 बीघा जमीन विक्रय करने के नाम पर धोखाधडी से एक करोड बीस लाख रुपये हडप लिए। पैसे मांगने पर आरोपी गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर तीनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष थाना रानीपोखरी स्वंय करेंगे।


