– जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
जनवाणी ब्यूरो, ऋषिकेश:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल गुरुवार को गढ़वाल मंडल के प्रवेश द्वार ऋषिकेश के आईडीपीएल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सभा स्थल का दर्जा लिया। जनसभा स्थल के आसपास आबादी का पुलिस प्रशासन की ओर से सत्यापन कराया जा रहा है।
गढ़वाल मंडल की तीन प्रमुख सीट हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को आईडीपीएल में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। आईडीपीएल हॉकी मैदान में जनसभा की तैयारी की जा रही है। भाजपा संगठन की ओर से अपने स्तर पर तैयारी की जा रही है। उधर जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। सभा स्थल पर पांडाल तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने अधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईडीपीएल, बापू ग्राम और आसपास क्षेत्र में बड़ी आबादी स्थित है। सुरक्षा की दृष्टि से जहां रहने वाले मकान मालिकों और किराएदारों का सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। जनसभा के रोज यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कारगर योजना बनाई जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देहात लोकजीत सिंह, रायवाला के प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र चौधरी,पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया, यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल आदि मौजूद रहे।
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024