



ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनि की रेती क्षेत्र में पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उससे छह किलो चरस बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने बताया कि विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान रविंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम कामर थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी को चरस की तस्करी करते हुए भद्रकाली मुनिकीरेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब छह किलो चरस बरामद हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उक्त चरस को वह पहाड़ी क्षेत्र से लाकर मैदानी क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धारों में मुकदमा दर्ज कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सीआईयू की टीम से उप निरीक्षक ओम कांत भूषण, उप निरीक्षक राजेंद्र रावत आदि शामिल रहे।


