



– होली का त्योहार सौहार्द पूर्वक बनाने का आह्वान
ब्यूरो,ऋषिकेश:
होली के त्यौहार को देखते हुए ऋषिकेश कोतवाली में एसपी देहात जया बलूनी ने शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक में होली के पर्व को शांति से संपन्न कराने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में आधिसंख्य लोगों ने शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था का मुद्दा उठाया। पुलिस अधिकारियों ने इस दिशा में कारगर योजना बनाकर कार्रवाई का भरोसा दिया।
नगर तथा आसपास क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। ई-रिक्शा, विक्रम वाहन ही नहीं बल्कि नो पार्किंग जोन में खड़े सभी प्रकार के वाहनों के कारण ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। यहां जब भी पुलिस के बड़े अधिकारी आते हैं तो स्थानीय जनप्रतिनिधि यातायात का ही मुद्दा उठाते हैं। लेकिन परिणाम धरातल पर नजर नहीं आते हैं। इस बार भी एसपी देहात ने कोतवाली में जब मीटिंग बुलाई तो लोगों ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया।
जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने नशे के अवैध कारोबार का मुद्दा उठाया और शराब की अवैध बिक्री को रोकने की मांग की। व्यापारी पंकज गुप्ता ने भी हीरालाल मार्ग स्थित झुग्गी झोपड़ी में नशे के कारोबार की शिकायत की। वीरेंद्र भारद्वाज ने शहर में अनियंत्रित गति से चलने वाले वाहनों पर शिकंजा कसने और नाबालिगों के द्वारा चलाई जाने वाले वाहनों को रोके जाने की मांग की।
मैत्री स्वयंसेवी संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने भी नशे के कारोबार को लेकर आवाज उठाई। पार्षद अभिनव मलिक ने मरीजों के हित मे एम्स के आसपास होने वाली नो पार्किंग को खत्म करने की मांग की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने नाली से आगे सड़क पर होने वाले अतिक्रमण पर कार्रवाई मांग उठाई। कहा कि नाली से आगे होने वाले अतिक्रमण को व्यापार मंडल सपोर्ट नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने दुकान के आगे किराया लेकर फड़ लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश मियां ने सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने और बाईपास मार्ग पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की मांग की। व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने शहर में अवैध टेंपो स्टैंड पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालान करने की वकालत भी की। कुछ इसी प्रकार के मुद्दे अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उठाए। बैठक में एसपी देहात ने सभी समस्याओं का समाधान करने का दावा किया है।
——–
कोतवाली में हुआ सुंदरकांड का पाठ
कोतवाली परिसर में मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर के समक्ष सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमें सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए। समाज की खुशहाली और शांति के लिए हवन किया गया इसके पश्चात प्रसाद विस्तृत किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया, मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल,यात्रा अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल,आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा, एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट आदि शामिल हुए।


