




– विवादित बयान पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से नाराज हैं लोग
ऋषिकेश: विधानसभा सत्र में मंत्री प्रेमचंद के विवादित बयान पर विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पर्वतीय समाज के लोगों का उत्तराखंड में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को पर्वतीय समाज के लोगों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। अग्रवाल समाज के बैनर तले पिछले दिनों कोतवाली में हुए प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भी पर्वतीय समाज के लोगों में नाराजगी देखी गई।
कोतवाली में मौजूद पर्वतीय समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले अपनी मांगों को लेकर कोतवाली पहुंचे अग्रवाल समाज के लोगों सहित व्यापारियों ने विवादित बयान पहाड़ी समाज के लोगों के लिए दिया है, जिससे वह बेहद नाराज हैं। इसलिए पहाड़ी समाज के लोग विवादित बयान देने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
इसके अलावा मंत्री प्रेमचंद के विवादित बयान पर भी एक्शन लेने की मांग लोगों ने की। इस संबंध में पर्वतीय समाज के लोगों ने एक ज्ञापन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार को सौपा। ज्ञापन में लोगों ने शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शनकारी सुधीर राय ने बताया कि मंत्री प्रेमचंद के विवादित बयान से पर्वतीय समाज आहत है। इसके अलावा कुछ दिन पहले कोतवाली में अग्रवाल समाज के लोग सहित कुछ व्यापारी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने भी पहाड़ समाज के लिए विवादित बयान दिया है। विवादित बयान में पहाड़ के लोगों को ऋषिकेश नहीं आने की चेतावनी दी गई है। जिसकी वह निंदा करते हैं। बता दे कि कोतवाली में प्रदर्शन और हंगामें की सूचना पर रायवाला और डोईवाला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। प्रदर्शन में दिनेश चंद्र मास्टर जी, नरेंद्र सिंह नेगी, रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी, सुदेश भट्ट, संजय बुढ़ाकोटी, कुसुम जोशी, संजय सकलानी आदि मौजूद रहे।

