



ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश-हरिद्वार मुख्य मार्ग पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर फलों की दो दुकानों पर शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने दोनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय नागरिकों और अग्निशमन दमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक थोक मंडी के बाहर बादल जायसवाल और सूरज मदेशिया की दो फलों की दुकानें हैं। शनिवार के रोज यह दुकान बंद थी, शाम को करीब 7:00 बजे अचानक दोनों दुकानों से आग की लपेट उठने लगी और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय नागरिकों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। दुकान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।


