



– जातिवाद के गतिरोध को कम करने के लिए कांग्रेस बुलाई की शांति बैठक
ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश में कांग्रेस भाजपा के गलत बयानी करने वाले नेताओं के खिलाफ गांधीवादी तरीके से आंदोलन करेगी। जातिवाद के कारण फैल रहे गति विरोध की रोकथाम के लिए कांग्रेस शीघ्र शांति वार्ता बुलाएगी।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि मंगलवार की सायं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा उत्तराखण्ड के लोगों को सड़क छाप कहने के विरोध में उनका पुतला दहन किया जाना था परन्तु पुतले दहन के कार्यक्रम को लेकर ऋषिकेश कोतवाल आरएस खोलिया ने कॉल पर और उसके पश्चात वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार व चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल मेरे आवास पर पहुंचे और उनके द्वारा शहर की शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुतला दहन के कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया गया और हमारे सहित शहर के सम्मानित जनों का मकसद भी ऋषिकेश में पैदा हुऐ गतिरोध को समाप्त करना है। इसी को देखते हुऐ मैंने व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों ने आपस में चर्चा कर आज सांय पुतले दहन के कार्यक्रम को स्थगित किया है ।
रमोला ने बताया कि परन्तु हम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा आम जनों को सडकछाप कहने व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा विधानसभा में किये गये आचरण का गांधीवादी तरीक़े से लगातार विरोध करेंगे और जल्द ही आगे की रणनीति पर संगठन के साथ विचार विमर्श करके निर्णय लिया जायेगा।
जयेन्द्र रमोला ने जानकारी देते हुऐ बताया कि जल्द ही ऋषिकेश में पैदा हुऐ जातिवाद के गतिरोध को समाप्त करने के लिये ऋषिकेश विधानसभा के प्रबुद्ध लोगों व सभी समुदाय के मुखियाओं के साथ एक शांति बैठक का आयोजन कर इस गतिरोध पर पूर्णतः विराम लगाने का कार्य किया जायेगा।


